Add To collaction

तेरी कमी -15-Jun-2023

प्रतियोगिता हेतु
दिनांक: 15//62023
 तेरी कमी 

जब थे तुम पास ,
ना था हमें यह अहसास,,
तेरी कमी तड़पाएगी
हमें इतना सतायेगी।
मुझे याद है वो पल,
जब थे हम साथ।
कभी ना सोचा था, 
आयेगा ऐसा दिन,,
जब हो जायेगा हमें ,,
इस बात का अहसास।

हर पल हसीन लगता था 
जब थे हम साथ।
जब भी सोचती हूँ
 तुम्हारे बारे में 
महसूस करती  हूँ 
तुम्हारे हाथ में अपना हाथ।।
क्यूँ कमी तुम्हारी,
मुझे बना देती इतना मजबूर
ना था इसमें तेरा 
या था मेरा कसूर।।

शाहाना परवीन "शान"...✍️

   10
1 Comments

Muskan khan

16-Jun-2023 06:55 PM

Well done

Reply